बड़हरिया डी.सी कॉलेज के प्राचार्य डकार गए 78 लाख 57 हजार 220 रुपये

0
bankghotala

कोर्ट परिवाद पत्र के आधार पर दर्ज हुई प्राथमिकी

जिले के कांग्रेस पार्टी के है चर्चित नेता आरोपित

परवेज़ अख्तर/बड़हरिया (सीवान) :- मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी सिवान न्यायालय के आदेश पर बड़हरिया थाना में बड़हरिया स्थित डी.सी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. तारिक सुजा पर प्राथमिकी लाखो रुपया गबन करने का आरोप में दर्ज कराई गई है।उक्त प्राथमिकी की सुचना थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने दी।बतादें की जिले के जीवी नगर थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव निवासी दीपक कुमार के द्वारा सी.जी.एम सिवान के न्यायालय में दायर परिवाद पत्र संख्या 1479/ 17 पर सुनवाई करने के बाद बड़हरिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार को डी.सी कॉलेज के प्राचार्य सह थाना क्षेत्र के छक्का टोला गाँव निवासी सह जी.एम. उच्य विद्यालय बड़हरिया के रिटायर्ड प्राचार्य जनाब फजलुरहमान के पुत्र प्रो. तारिक़ सूजा पर उक्त कॉलेज के लाखो रुपया गबन करने को लेकर बड़हरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिले के जी बी नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी पूर्व प्राचार्य सुरेश यादव के पुत्र दीपक कुमार ने प्रो.तारिक सूजा पर 24 मार्च 2013 से 31- मार्च 2017 तक कालेज में अध्य्यन कर रहे छात्रों के पोशाक राशि, छात्रवृति राशि, कॉलेज के नामांकन , फार्म शुल्क में पैसा उगाही का 78 लाख 57 हज़ार 220 रुपये के गबन कर लेने का आरोप लगाया है।इस सन्दर्भ में थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा की आगे की कारवाई वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में की जायेगी। बतादें की गबन मामले में फंसे प्रो.तारिक सुजा जिले के चर्चित कांग्रेस पार्टी के नेता है। तथा पार्टी में प्रदेश स्तर तक इनकी अच्छी पकड़ है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali