गोपालगंज: डीएम की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक की

0

गोपालगंज: जिला कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी(भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई। उक्त बैठक में बताया गया कि जो भी ईट भट्टा मालिक पंचायत आम निर्वाचन में चुनाव लड़ना चाहते हैं उन्हें सर्वप्रथम खनन कार्यालय से बकाया रहित प्रमाण पत्र बनवा कर जमा करना होगा। सभी थानों को हिदायत दी गई है कि जितने भी ईट भट्टा पर नीलाम पत्र दायर किया गया है उनसे बकाया राशि प्राप्त करने के लिए अविलंब कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक में सभी अनुमण्डल पदधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी निदेश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत बालू का अवैध खनन परिवहन, भंडारण पर पूर्णरूप से सतत् निगरानी रखेंगे. इसके साथ ही जिला अधिकारी महोदय ने कहा कि जो अवैध खनन करते पाये जाएंगे, उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए. साथ ही जो भी ईंट भट्ठा संचालित है, उससे अविलम्ब खनन राजस्व जमा कराने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोपालगंज एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।