भीषण एटीएम चोरी कांड: अपराधियों की गिरफ़्तारी की लकीर पर लाठी पीट रही है तरवारा थाना की पुलिस

0
  • 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खली हाथ
  • तरवारा बाजारवासियों में दहसत का माहौल
  • बढ़ती आपराधिक घटनाएं पुलिस के लिए बनी चुनौती
  • सक्रिय रहती पुलिस तो नहीं हो पाती चोरी की घटना

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी.नगर तरवारा थाना क्षेत्र स्थित इंडिया वन एटीएम से 24 लाख 61 हजार 2 सौ रुपये की चोरी की घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अबतक पुलिस संदिग्ध चोरों तक पहुंचने में नाकामयाब है। यह घटना पुलिस की नाकामयाबी पर कई सवाल खड़ा कर रहा है। लोगों का कहना है कि फखरुद्दीनपुर बाजार में स्थित इंडिया वन बैंक के एटीएम से महज 2 लाख 33 हजार रुपए की चोरी की घटना में संबंधित अधिकारियों ने गश्ती दल के पुलिसकर्मियों को निलंबित कर अपनी पीठ थपथपा ली थी। लेकिन इस बार 24 लाख 61 हजार 2 सौ रुपये की लूट हुई है। चोरों ने घंटों देर तक एटीएम मशीन को गैस कटर से काट जिस तरह से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अगर पुलिस सक्रिय रहती तो एटीएम मशीन से चोरी होने से बचाया जा सकता था। क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि डीवीआर को खुलवाने के लिए बैंक से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। पुलिस एटीएम चोरी की घटना को लेकर एसआईटी की टीम के साथ चोरों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि थाने से ड्यूटी के लिए निर्गत की गई कमान का अनुपालन चौकीदारों व डीएपी जवानों द्वारा नहीं किया जाता है। जिसकी वजह से आए दिन चोरी व लूट की घटनाओं में इजाफा हुआ है।