सिवान: डॉक्टर के समय से ड्यूटी पर नहीं आने से मरीज परेशान

0
  • कोशिश के बाद भी नहीं सुलझ रहा है सदर अस्पताल की व्यवस्था
  • समय से उपस्थिति जांच को लेकर लगाया गया है बायोमीट्रिक मशीन

परवेज अख्तर/सिवान: सदर अस्पताल में डॉक्टर का समय से ड्यूटी पर नहीं आने का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। हालांकि यह कोई नई बात नहीं है। बार-बार ऐसी शिकायतें आने के बाद भी समस्या के समाधान को लेकर हाल में ही डॉक्टरों की उपस्थिति जांच को लेकर अस्पताल में बायोमीट्रिक सिस्टम लगाया गया है। बावजूद समस्या सुलझने की बजाए उलझती जा रही है। सूत्रों की मानें तो कई डॉक्टर ऐसे हैं जो सरकारी नौकरी के साथ ही साथ अपना प्राईवेट प्रैक्टिस भी चलाना चाहते हैं। लिहाजा सदर अस्पताल में ड्यूटी की महज औपचारिकता पूरी करने के बाद अधिकतर अपने प्राईवेट अस्पताल पर निकल जाते हैं। सोमवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया जब इमरजेंसी में ड्यूटी लगने के बाद डॉक्टर एमके आलम समय से अस्पताल नहीं पहुंचे। इलाज को लेकर अस्पताल आए मरीज काफी देर तक डॉक्टर की प्रतिक्षा करते रहे। इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधक से की गई। बावजूद समस्या का कोई निदान नहीं निकला जिससे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अस्पताल सहायक अधीक्षक की भी बात नहीं सुनते डॉक्टर

सूत्रों की मानें तो लगातार कोशिश के बाद भी सदर अस्पताल की व्यवस्था बेहतर नहीं हो पा रही है। जबकि व्यवस्था में आई गड़बड़ी को लेकर सहायक अधीक्षक संजीदा हैं। हर हाल में डॉक्टरों को समय से ड्यूटी करने को कहा जाता है। बावजूद इसके डॉक्टर समय से ड्यूटी नहीं आते हैं।