गोपालगंज: थाने में पंचमुखी हनुमान मंदिर में अखंड अष्टयाम शुरू

0

यजमान बने थानाध्यक्ष किरण शंकर एवं पत्नी सोनू देवी

गोपालगंज: स्थानीय थाना परिसर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में रविवार के दिन कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए 24 घंटे के लिए अखंड अष्टयाम शुरू हुआ। यह अष्टयाम प्रत्येक वर्ष समस्त थाना परिवार एवं ग्रामीणों के सहयोग से किया जाता है। रविवार को सुबह से हीं टेंट सामियाना सहित तरह तरह के फूल मालाओं से पंचमुखी हनुमान मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था।पूरा थाना परिसर भक्ति मय हो गया था। थाना के कर्मियों सहित अन्य ग्रामीणों ने पूजा आरम्भ होने के पहले सभी पूजा की सामग्री की व्यवस्था कर चुके थे। पूजा के दौरान वेदी पर यजमान के रूप में थानाध्यक्ष किरण शंकर और उनकी पत्नी सोनू देवी बैठी थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अष्टयाम की पुजा आचार्य दीपक चौबे , प्रभुनाथ दुबे , मृतुन्जय मिश्रा,जितेंद्र पाठक ,सुरेश पांडेय व जितेंद्र मिश्र सहित अन्य आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से शुरू किया गया।पूजा के बाद अष्टयाम मंडली द्वारा अखंड अष्टयाम हरे राम हरे कृष्ण से शुरू हुआ। श्रद्धालुओं के लिये महा प्रसाद के साथ 24 घंटे भंडारा का आयोजन भी किया गया है। सोमवार को अष्टयाम की पूर्णाहुति की जायेगी। अष्टयाम के दौरान प्रशिक्षु एसआई राजलक्ष्मी, पप्पू कुमार, ए एसआई सुनील कुमार यादव,अनिल कुमार सिंह,पंकज कुमार,महेन्द्र कुमार,अशोक कुमार गुप्ता, चौकीदार धर्मनाथ यादव, अमेरिका चौधरी, कमलेश मांझी, वीरेन्द्र यादव, सुमित कुमार ,चन्दन कुमार सहित पुलिस कर्मी एवम ग्रामीण मौजूद थे।