तरवारा में चोरी की गाड़ी खरीदने का आरोपी गैरेज संचालक भोला सिंह को अखिलेश ने किया गिरफ्तार

0

जी.बी. नगर थाना क्षेत्र में गैरेज चलता है आरोपी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के चैनपुर ओपी व जी.बी. नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर चोरी की गाड़ी खरीदने के आरोप में एक गैरेज संचालक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.आरोपी जी.बी.नगर थाना क्षेत्र के श्रीकांत बंगरा गांव निवासी रामदेव सिंह का पुत्र भोला सिंह है.जी.बी. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री अखिलेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि आरोपी चोरी की गाडिय़ां खरीदता है तथा उसे काट कर उसका पार्ट पूर्जे बेचता है.बताया कि आरोपी चैनपुर ओपी थाना कांड सांख्या 100/21 का अप्राथमिक अभियुक्त है. जिसकी तलास पुलिस को बीते कई महिनों से थी.बताया कि आरोपी कि कई अन्य मामलों में शामिल होने की जानकारी मिली है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उत्तर प्रदेश वाहन चोर गिरोह से था कनेक्शन

गिरफ्तार आरोपी से पूछे जाने पर आरोपी ने बताया कि पुलिस ने उन्हें बिना बताए उसे गिरफ्तार कर अपने साथ थाना लायी. इसके बाद से उसे जेल भेजने के बाद कहने लगी.आरोपी ने बताया कि उसे कुछ भी पता नहीं है पुलिस उसे क्यों गिरफ्तार किया.पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का उत्तर प्रदेश वाहन चोर गिरोह से भी कनेक्शन था. अन्य स्थानों से गाड़ी चुराने के बाद चोर इसके यहाँ बेचते थे. सूत्रों के अनुसार गिरोह के शातिर कुछ वाहनों को पटना में बेच देते थे. जो गाड़ी बिकने की स्थिति में नहीं होती थी, उसे गैरेज में काऊट कर पार्टस बेच देते थे. साथ ही कुछ वाहनों को यूपी के देवरिया, बलिया आदि जगहों पर बेच देते थे. सूत्रो के अनुसार आरोपी बिहार और यूपी के कुछ बदमाश को गाड़ी खरीदने-बेचने में मदद करता था.