बसंतपुर: जीविका पुस्तकालय का उद्घाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड के कुमकुमपुर स्थित आरकेके कालेज परिसर में मंगलवार को जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार नीरज ने फीता काटकर जीविका पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीवीका द्वारा संचालित इस सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र एक अच्छी पहल है। इसमें पाठ्यपुस्तक डिजिटल लाइब्रेरी के अलावा सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। समय-समय पर विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को रोजगार से संबंधित मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। वहीं जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक रजनीश कुमार मिश्रा ने कहा कि पुस्तकालय शिक्षा जगत में महिलाओं के पिछड़ेपन को दूर करने में मददगार साबित होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दीदियों द्वारा चलने वाली यह जीविका संस्था समाज की पिछली महिलाओं को सशक्त बनाने में काफी सहयोग करती है। हमें चाहिए कि उनकी हर संभव मदद करें। इसमें पीढ़ीगत गरीबी के दुश्चक्र को तोड़ने का शिक्षा एक अचूक साधन है। इस दिशा में जीविका दौरा इस केंद्र की स्थापना की जा रही है। इसमें भौतिक व डिजिटल पुस्तकालय सेवाएं प्रमुख हैं। इस मौके पर सामाजिक विकास प्रबंधक क्षेत्रीय समन्वयक विजय प्रताप, सुनील कुमार, दीपक कुमार, अमरेंद्र कुमार, आनंदी देवी व रजनी कुमारी सहित अन्य जीविका दीदी आदि मौजूद थीं।