बसंतपुर: गरीब छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय में गुरुवार को राजेंद्र कालेज छपरा के भूगोल विषय के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष रामनाथ सिंह की याद में गौरव राय द्वारा गरीब छात्र-छात्राओं के बीच पांच साइकिल का वितरण किया गया। साइकिल मिलते ही छारत्र-छात्राओं के उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। ज्ञात हो कि गौरव राय भगवानपुर प्रखंड के सुघरी के रहने वाले हैं तथा एक निजी कंपनी में सीनियर जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। वे आक्सीजन मैन के नाम से जाने जाते हैं। उनके द्वारा कोरोना काल में आक्सीजन की उपलब्धता कराई गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि समाज के जरूरतमंदों के जीवन स्तर उठाने में मदद कर रहे हैं। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी उनके प्रति आभार प्रकट किया। इसके अलावा गुरुवार को विद्या सुंदर उच्च विद्यालय सरसर और कबीर मुनेश्वर बालक उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज धनौती मठ में भी गौरव राय द्वारा सेनेटरी पाइप वेडिंग मशीन लगाई गई। इसका उद्घाटन पांच रुपये का सिक्का डालकर किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक हृदयानंद सिंह, विजय विकास, सत्येंद्र सिंह, जयप्रकाश शर्मा, वशिष्ठ प्रसाद, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित थे। गौरव राय ने बताया कि वे अब तक 165 साइकिल का वितरण, 113 सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, 37 सिलाई मशीन का वितरण कर चुके हैं।