लकड़ी नबीगंज: शार्ट सर्किट से आग लगने से एक लाख की संपत्ति जलकर राख

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के बसौली गांव में शनिवार की शाम विद्युत पोल से शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लगने से एक घर में आग लग गई। इस घटना में सात हजार रुपये नकद, अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत करीब एक लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। बाद में अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंच ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित नैयमुद्दीन अंसारी ने बताया कि परिवार के सदस्य अपने काम में व्यस्त थे। तभी विद्युत पोल से शार्ट सर्किट से निकाली चिंगारी से उनके घर में आग लग गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आग लगने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए तथा इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही बसंतपुर से अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंच किसी तरह आग पर काबू पाई तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इसकी सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अजय कुमार ठाकुर, रितेश कुमार, राजस्व कर्मचारी मुकेश कुमार, तारकेश्वर पांडेय, मुखिया भारतेंदुलाल पांडेय, उप मुखिया कमालुद्दीन, सरपंच सुरेश सिंह आदि पहुंच घटना की जानकारी ली। सीओ ने कहा कि शीघ्र ही पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता मुआवजा उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने राजस्व कर्मचारी एवं अंचल नाजिर को 24 घंटे का अंदर मुआवजा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।