नौतन: क्लैट की परीक्षा में दिव्यांशु ने लहराया परचम

0
exam

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड के मुरारपट्टी निवासी मनोज कुमार के पुत्र दिव्यांशु साह ने केंद्रीय विधि विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा क्लैट (कामन ला एडमिशन टेस्ट) की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसकी सफलता पर माता-पिता समेत अन्य स्वजनों में खुशी का माहौल है। बताया जाता है कि दिव्यांशु साह ने सीबीएसई बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कानपुर में रहकर आइएमएस से क्लैट की तैयारी कर रहा था। विगत दिनों सीबीएसई इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में अव्वल आने के बाद पहली बार में ही क्लैट की परीक्षा में भी परचम लहरा दिया। यह परीक्षा केंद्रीय विधि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसकी सफलता पर दादा लक्ष्मी नारायण प्रसाद और मुखिया हवलदार अंसारी ने दिव्यांशु को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर आशीर्वाद देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। दिव्यांशु ने बताया कि पहली बार में ही यह परीक्षा अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने के कारण उसे नामांकन के लिए चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पटना मिला है। उसने अपनी पढ़ाई पूरी करके न्याय के क्षेत्र में सच्चे और कर्तव्यनिष्ठ भाव से समाज और देश हित में कार्य करने की बात कही। दिव्यांशु की पढ़ाई में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए मुखिया ने भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।