महाराजगंज: कोचिंग में छात्रों के दो गुटों में मारपीट में एक छात्र व एक छात्रा घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर के मोहन बाजार स्थित एक कोचिंग में शुक्रवार की सुबह छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। इसमें एक छात्र तथा एक छात्रा घायल हो गई। दोनों का इलाज एक निजी क्लिनिक में कराया गया। ग्रामीणों के प्रयास से मामला शांत हुआ। घायलों में दारौंदा थाना के भीखाबांध निवासी छात्रा पिंकी कुमारी तथा भाऊ छपरा निवासी प्रिंस कुमार शामिल हैं।बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह कोचिंग में पढ़ने आए छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात तू तू मैं-मैं से बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गया। देखते ही देखते उक्त जगह पर भगदड़ मच गई। घायलों में दारौंदा थाना के भीखाबांध निवासी छात्रा पिंकी कुमारी तथा भाऊ छपरा निवासी प्रिंस कुमार जख्मी हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा महाराजगंज एक निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया जाता है कि एक गुट का मनोबल इतना न बढ़ा गया था कि वह हटने को तैयार नहीं थेा। तभी मोहल्ले के लोगों ने लाठी डंडा लेकर छात्रों को खदेड़ा। वहीं घटना की सूचना 112 पर काल कर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना जानकारी ली। पुलिस के पहुंचने के पूर्व कोचिंग संचालक कोचिंग बंद कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार उस जगह पर अन्य कोचिंग भी चलता है, सभी के संचालक कोचिंग बंद कर फरार हो गए। इस संबंध में एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि शहर में जगह-जगह चल रहे कोचिंग की जांच के लिए शीघ्र ही कमेटी का गठन किया जाएगा। इसके लिए सभी कोचिंग का रजिस्ट्रेशन, छात्र-छात्राओं के बैग की जांच की जाएगी। समाचार प्रेषण तक किसी पक्ष द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया था।