परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट लहुड़ी कौड़िया में शुक्रवार को दो पक्षों में जमीनी विवाद को ले हुई मारपीट के मामले में दोनो पक्ष से एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले में दोनों पक्ष के सोलह लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि एक पक्ष के उमेश राय के आवेदन पर सीता राम राय, रंधीर कुमार, मिथलेश राय , लाल बाबू राय, राम बाबू राय, नितेश कुमार, मुन्नी राय, रविंद्र राय एवं संतोष राय के खिलाफ लाठी डंडा तथा फरसा से मार कर जख्मी करने का आरोप लगाया गया है.वहीं दूसरे पक्ष के सीता राम राय के आवेदन पर उमेश राय, बिरेंद्र राय, अमरजीत राय, प्रिंस कुमार, रमेश राय, राजू राय तथा हरेंद्र राय के खिलाफ मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
विज्ञापन