परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर डीलर एवं ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक देवेशकांत सिंह ने बसंतपुर स्थित एफसीआइ गोदाम का निरीक्षण किया। जांच के क्रम में भारी अनियमितता पाई। इस दौरान रोस्टर का पालन नहीं किया गया था और बिना वजन के डीलरों को अनाज भेजा जा रहा था। वजन करने वाली माप तौल मशीन हटाकर दीवार के किनारे रखा गया था, रोस्टर को ताक पर रखकर लकड़ी नबीगंज प्रखंड के डाटा इंट्री आपरेटर संदीप पांडेय द्वारा अपनी मनमानी कर कम वजन के साथ डीलरों को राशन भेजने का मामला सामने आया।
जांच के दौरान बसंतपुर प्रखंड के डाटा इंट्री आपरेटर रंधीर कुमार अनुपस्थित पाए गए। डीलरों की शिकायत थी कि उन्हें प्रति बोरी चावल में 50 किलो की जगह 40-45 किलो ही अनाज दिया जाता है। विधायक ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला गोदाम प्रबंधक से इसकी दूरभाष पर शिकायत की। अनुमंडल पदाधिकारी और जिला गोदाम प्रबंधक को स्वयं स्थल पर आकर बिंदुवार मामले को जांच करने को कहा।