परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खोदाइबारी मदरसा के करीब एक युवक का शव गोपालपुर-बड़रम मुख्य मार्ग के किनारे शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थिति में दिखाई दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर अंजोर अकेला दलबल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शव की पहचान बड़रम निवासी सुरेश राउत के पुत्र बबलू राउत के रूप में हुई है। सब इंस्पेक्टर अंजोर अकेला ने बताया कि शव पर किसी प्रकार के चोट का निशान नहीं था। मौत के कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। काफी संख्या में ग्रामीण मृत सुरेश राउत के दरवाजे पर पहुंच स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।
मृतक को दो पुत्री तथा एक पुत्र है। घटना की सूचना मिलते ही जिला पार्षद अनीता देवी, मुखिया सविता देवी, बीसीसी नन्हें पांडेय, पैक्स अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा समेत काफी संख्या में ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। सूत्रों के अनुसार बबलू की पत्नी कई वर्षों से से बच्चों के साथ अपने मायके गोपालपुर में रह रही है जबकि बबलू गोपालगंज में अपने माता-पिता के साथ रहता था। ग्रामीणों के अनुसार न तो वह अपने घर बड़रम देखा गया था और ना ही अपने ससुराल गोपालपुर में तो फिर इतनी बड़ी हादसा कैसे घटी। आखिर उसका शव बड़रम और ससुराल गोपालपुर के बीच खोदाईबारी के पास कैसे पहुचा, जबकि ससुराल और घर की दूरी महज चार किलोमीटर है। यह बहुत बड़ी जांच का विषय है। इस घटना को ले तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।