✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के गहिलापुर स्थित रामकृष्ण उच्च सह इंटर कालेज के खेल परिसर में शनिवार को रानी अहिल्याबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव सह शिक्षक तेजप्रताप सिंह की देखरेख में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहसरांव निवासी समाजसेवी कुंजबिहारी सिंह द्वारा रानी रानी अहिल्याबाई स्पोर्ट्स एकेडमी में फुटबाल खेलने वाले युवक-युवतियों के बीच जर्सी, बूट व फुटबाल का वितरण किया गया।
इस दौरान कुंजबिहारी सिंह ने बताया 25 जर्सी सेट, छह बूट व पांच फुटबाल का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि आप जैसे होनहार युवा व युवती खिलाड़ियों के बीच मुझे जर्सी बांटने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आप सभी पूरी जिम्मेदारी व लग्न से लगातार खेल के प्रति अपने मंजिल को हासिल कर प्रखंड, जिला व देश का नाम रोशन करें। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, अनिल प्रसाद, शिक्षक आशुतोष रंजन, सतीश पाठक, विनोद भगत, फतेह बहादुर सिंह, शारदानंद यादव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।