सिवान में त्योहार में दिल्ली समेत अन्य जगहों के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

0

परवेज अख्तर/सिवान: रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली और छठ पर्व के दौरान होने वाली भीड़ को लेकर 05071/05072 गोमतीनगर-नई दिल्ली-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन नौ एवं 16 नवंबर को गोमतीनगर से एवं 10 एवं 17 नवंबर को नई दिल्ली से दो फेरों के लिए चलेगी । वाराणसी मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05071 गोमतीनगर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी नौ एवं 16 नवंबर को गोमतीनगर से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन ऐशबाग, कानपुर तथा गाजियाबाद से छूटकर नई दिल्ली 08.15 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05072 नई दिल्ली-छपरा विशेष गाड़ी 10 एवं 17 नवंबर दिन शुक्रवार को नई दिल्ली से दस बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से, कानपुर, ऐशबाग, गोमतीनगर, गोंडा, बस्ती, दूसरे दिन खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर तथा सिवान से 02.57 बजे छूटकर छपरा 04.15 बजे पहुंचेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया कि 05159/05160 छपरा-नई दिल्ली-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन 11 एवं 18 नवंबर दिन शनिवार को छपरा से एवं 13 एवं 20 नवंबर दिन सोमवार को नई दिल्ली से दो फेरों के लिए किया जाएगा। 05159 छपरा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 11 एवं 18 नवंबर दिन शनिवार को छपरा से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सिवान से 00.50 बजे, थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, ऐशबाग, कानपुर, इटावा तथा गाजियाबाद से छूटकर नई दिल्ली 20.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05160 नई दिल्ली-छपरा विशेष गाड़ी 13 एवं 20 नवंबर दिन सोमवार को नई दिल्ली से 00.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशन होते हुए सिवान से 18.15 बजे छूटकर छपरा 19.25 बजे पहुंचेगी।

बताया कि 05082 गोरखपुर-कामाख्या साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10 नवंबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 15.05 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर, सिवान से 17.00 बजे, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, दूसरे दिन नवगछिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलापाईगुड़ी, न्यू कोचबिहार, कोकराझार, न्यू बंगाईगांव, बरपेटा रोड तथा रंगिया से छूटकर कामाख्या 15.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05081 कामाख्या-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 11 नवंबर से दो दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को कामाख्या से 21.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशन होते हुए दूसरे दिन सिवान से 15.20 बजे तथा देवरिया सदर से छूटकर गोरखपुर 17.30 बजे पहुंचेगी।