सिवान रेलवे स्टेशन: यात्री के छूटे थैला आरपीएफ ने सुपुर्द किया

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: नई दिल्ली से सहरसा को जाने वाली 2554 वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन में छुटे एक यात्री के थैले को ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने बरामद का यात्री को पुनः वापस लौटा दिया. आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गाड़ी संख्या 12554 डाउन में यात्री का थैला छूटने की जानकारी एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान को प्राप्त होने पर बीट ड्यूटी स्टाफ द्वारा यात्री के थैले को सामान्य कोच से बरामद कर पोस्ट पर लाकर जमा किया गया तथा यात्री को सूचना दी गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्राप्त सूचना के आधार पर सोमवार को एक व्यक्ति पोस्ट पर उपस्थित होकर यात्रा बाबत यूटीएस टिकट तथा आधार कार्ड की छाया प्रति प्रस्तुत करते हुए बताया कि उसने भटनी से सीवान तक यात्रा करते हुए आया. सामान अधिक था जिसके कारण उतरते समय मेरा थैला गाड़ी में ही छूट गया. पोस्ट पर जमा थैला को दिखाया गया तो उक्त द्वारा अपना होना बताया.नाम एवं पता पूछने पर उसने अपना नाम अजय कुमार महतो, पुत्र विश्वकर्मा महतो,ग्राम जियांय, थाना मुफस्सिल सीवान जिला सीवान बताया.