सिवान: 31 तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर बंद रहेगी बच्चों की पढ़ाई

0

03 से 06 वर्ष तक के बच्चों को सेविका व सहायिका घर-घर पहुंचाएंगी पोषाहार

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में शीतलहर व ठंड का प्रकोप जारी है। घने कोहरे व बर्फीली हवा ने आमलोगों की दिनचर्या बदल कर रख दी है। ऐसे में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। इसको लेकर आइसीडीएस के निदेशक ने निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में कहा है कि ठंड की वजह से आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति प्रभावित हो सकती है तथा बच्चे बीमार पड़ सकते हैं। ऐसे में 31 जनवरी तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रहे पठन-पाठन को बंद रखने का फैसला लिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घर-घर पहुंचाना होगा बच्चों का पोषाहार :

इस दौरान सभी सेविका और सहायिका अपने केंद्र पर नियमित रूप से उपस्थित रहकर बाकी कार्य करेंगी और नामांकित तीन से छह वर्ष तक के बच्चों के घर जाकर पोषाहार का नियमित रूप से वितरण करेंगी। ताकि ठंड में भी बच्चों को पोषणयु्क्त भोजन मिल सके। आईसीडीएस डीपीओ तरणि कुमारी ने बताया कि ठंड को देखते हुए विभाग ने यह निर्णय लिया है। छोटे-छोटे बच्चों के सुबह-सुबह आंगनबाड़ी केंद्र पर आने के कारण स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा था। इसलिए 31 जनवरी तक केंद्र को बंद कर दिया गया है। लेकिन विभागीय निर्देशानुसार गृह भ्रमण कर बच्चों को उनके घरों तक सुखा राशन पहुंचाया जाएगा। इसको लेकर सेविका व सहायिका को निर्देश दिया गया है।