बसंतपुर: स्वास्थ्य कर्मियों ने रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले केबसंतपुर जिले में छठे चरण के तहत 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर सोमवार से नामांकन शुरू हो गया। वहीं शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए विभिन्न गतिविधियां के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम जिला प्रशासना द्वारा किया जा रहा है तथा उन्हें वोट के महत्व को भी बताया जा रहा है। इस क्रम में बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाल मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही लोगों को मतदाता के महत्व को समझाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मतदाता जागरुकता रैली प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार रविरंजन नेतृत्व में स्वास्थ्य केंद्र से आरंभ होकर एनएच 227 ए से होकर शांति मोड़, सिपाह , नगौली, यादव मोड़, पुरानी बाजार, थाना रोड, सब्जी मंडी, ब्लाक कालोनी होते हुए स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि हम सभी को अपने दायित्वों को पूरा करने के आगे आना चाहिए। इस मौके पर डा. निशांत कुमार, डा. मो. सेराजुल हक, डा. अजय कुमार सिंह, कमलेश्वर सिंह, साकेत कुमार, चंदन कुमार, ललन यादव, विनोद कुमार सिंह, सुषमा कुमारी, वंदना कुमारी समेत अन्य एएनएम व कर्मी मौजूद थे।