बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

0

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा रही है। 48 सीसी कैमरा पूरे क्षेत्र में लगाए गए हैं। इससे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा। इस संबंध नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना परवीन के हवाले से उनके प्रतिनिधि नसीम अख्तर ने बताया कि बड़हरिया में 48 सीसी कैमरे लगाए गए हैं इससे सारी गतिविधियां कैमरों में कैद होगी और उसका नियंत्रण कक्ष बड़हरिया थाना तथा नगर पंचायत कार्यालय में बनाया गया है। थाना कार्यालय तथा बड़हरिया नगर पंचायत के कार्यालय से ही सारी गतिविधियों को देखा जा सकेगा और संदिग्ध लोगों की पहचान की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि बड़हरिया में अब आपराधिक घटनाओं की निगरानी में आसानी होगी। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि बड़हरिया थाना चौक, जामो चौक, खानपुर मोड़, मीरगंज मोड़, सुरहिया-जामो रोड, तरवारा रोड, सिवान रोड समेत अन्य संवेदनशील जगहों पर सीसी कैमरा लगाया गया है। इसी के माध्यम से संवेदनशील जगहों पर विशेष नजर रखी जा रही है। अब इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने के बाद नगर पंचायत बड़हरिया के सभी वार्ड क्षेत्र में भी सीसी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि प्रत्येक छोटी-बड़ी गतिविधियों को कैद किया जा सके। इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।