पचरुखी में कुआं में गिरने से व्यक्ति की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान:
पचरुखी थाने के आलापुर गांव में बुधवार की दोपहर कुआं में गिरने से 38 वर्षीय व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक आलापुर निवासी नागेंद्र सिंह (38) पिता सुदामा सिंह है. जो बुधवार को घर से तकरीबन 60 फुट दूरी पर स्थित कुआं के किनारे बैठकर धूप ले रहा था. तभी अचानक गहरे कुआं में गिरने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. कुआं तकरीबन 25 फुट गहरा था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

घटना के पश्चात स्थानीय ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि मृतक कुआं के किनारे बैठकर धूप ले रहा था. तभी अचानक आंख झप जाने से वह कुआं में गिर गया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. चीख चित्कार से समूचा माहौल गमगीन हो गया. पत्नी सिमा देवी का रो रो कर बुरा हाल है  मृतक के दो बच्चे यथा ऋतिक कुमार (2) व रिया कुमारी (4) शामिल है. मिर्तक की शादी 2014 में हुई थी.