जिला आयोजना क्षेत्र का मास्टर प्लान तैयार करने को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला आयोजना क्षेत्र का मास्टर प्लान तैयार करने के क्रम में समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव ने की। इस दौरान पदाधिकारियों को मास्टर प्लान से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। मास्टर प्लान तैयार करने के क्रम में पहले चरण में बनाए गए निरीक्षण रिपोर्ट का प्रस्तुतिकरण सभी पदाधिकारियों के समक्ष किया गया। प्रस्तुतिकरण के माध्यम से मेसर्स टेक मेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के प्रतिनिधि द्वारा मास्टर प्लान की महत्ता एवं उसकी कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं मास्टर प्लान तैयार करने के लिए सभी विभागों से वांछित आंकड़ों एवं सूचनाओं की मांग की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सभी विभाग के पदाधिकारियों को 10 दिन के अंदर वांछित आंकड़ों एवं सूचनाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को बताया गया कि 2041 के लिए शहर का मास्टर प्लान बनाने का कार्य नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा ज्वाइंट वेंचर के तहत मेसर्स टेक मेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली और शेपिंग स्पेस कंसल्टेंट्स को दिया गया है। बताया कि जिला आयोजना क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल 262.56 वर्ग किलोमीटर है। जिसकी जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 5.14 लाख है। आयोजना क्षेत्र में नगर परिषद क्षेत्र के अलावा सिवान सदर, पंचरूखी, हुसैनगंज और ज़ीरादेई प्रखंड के कुल 116 गांवों को शामिल किया गया है।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार विवेकानंद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा, वरीय उप समाहर्ता वृष भानु चंद्रा, अनुराधा किशोर, जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल, सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार भट्ट, जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार सहित 35 विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।