सड़क किनारे लगे पेड़ में आग लगाई

0
ped me aag

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर प्रखंड के कुमकुमपुर पंचायत अंतर्गत मनरेगा से लगाए गए सैकड़ों पौधों को शरारती तत्वों ने आग लगाकर जला दिया है। मुखिया मुकेश कुमार सुमन ने बताया कि योजना संख्या 03/17-18 के अंतर्गत खोरीपाकड़- सोहिलपट्टी मार्ग पर सड़क के दोनों किनारे सागवान समेत अन्य पौधे लगाए गए थे जो पूर्ण हरियाली के साथ आगे बढ़ रहे थे, लेकिन शरारती तत्वों को ये हरियाली रास नहीं आई और वे इसमें आग लगाकर हरे-पौधे का नष्ट कर दिया।पंचायत के वनपालकों द्वारा इसकी सूचना मुखिया को दी गईं। स्थल पर पहुंच मुखिया एवं पीआरएस गौरव कुमार ने भी जले पौधों को देखा तथा पीओ नीरज कुमार को स्थिति से अवगत कराया। इस संबंध में मुखिया ने बताया कि पीओ द्वारा अज्ञात शरारती तत्वों के विरुद्ध आवेदन थाना को दे दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM