बिहार के दो DSP पर एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश…

0

पटना: बिहार के 1 डीएसपी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश जारी किया गया है.वहीं दूसरे डीएसपी का 3 वेतन वृद्धि काटने का आदेश यतावत रखा गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है. धमदाहा के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार प्रभात जो वर्तमान में गया के विधि व्यवस्था DSP हैं उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलेगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वही मुंगेर सदर के तत्कालीन एसडीपीओ रंजन कुमार जो वर्तमान में डीएसपी आर्थिक अपराध इकाई पटना के पद पर पदस्थापित हैं, उनका 3 वेतन वृ्धि संचयी प्रभाव से रोकने का आदेश यथावत रखा गया है। डीएसपी रंजन कुमार पर जमालपुर थाना कांड संख्या 49-2011 एवं जमालपुर थाना कांड संख्या 110-11 में त्रुटिपूर्ण पर्यवेक्षण जैसे प्रथम दृष्टया प्रमाणित आरोपों के लिए विभागीय कार्यवाही संचालित की गई है.

वहीं, तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा संजीत कुमार प्रभात पर दैनिक भ्रमण, वाहनों का लॉग बुक एवं कांड से संबंधित गवाहों को लेकर डीआईजी एसटीएफ ने उनके खिलाफ रिपोर्ट किया था.इस मामले में आईजी कमल किशोर को संचालन पदाधिकारी बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट के बाद अब गृह विभाग ने डीएसपी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया है. 10 कार्य दिवस में विभागीय कार्यवाही पूरी की जाएगी.