टेघरा गांव में बकरी चराने को ले दो पक्षों के बीच हुये विवाद को ले प्रशासन अलर्ट

0
parsasan alert

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सराय ओपी थानाक्षेत्र के टेघरा गांव में बीते शनिवार की शाम बकरी चराने को ले दो पक्षों के बीच उत्पन्न हुये विवाद को ले प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. घटना के दिन एसडीपीओ जितेंद्र पांडे, एसडीओ रामबाबु बैठा, सीओ सिद्ध नाथ सिंह, अंचल निरीक्षक मनोज कुमार, टेघरा गांव पहुंच कर दोनों पक्षों से शांति बनाये रखने की अपील की है. हालांकि दोनों पक्षों में शांति बहाल के लिये प्रखंड प्रमुख राजा राम साह, पूर्व मुखिया पप्पु व समाजसेवी मनोज कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा पहल किया जा रहा है. इधर मारपीट की घटना के पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुये सराय प्रभारी तनवीर आलम ने दोनों पक्षों से पांच यथा अमर कुमार, सचिन कुमार, बेचू मियां, वसीम अकरम यथा शमीम मियां को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेजा. इस मामले में एक पक्ष के प्रभुनाथ सिंह के बयान पर 21 लोगों को तथा दूसरे पक्ष के वसीम अकरम के बयान पर कुल 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गौरतलब हो कि बीते शनिवार की शाम बकरी चरने को ले दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये थे. जिनका इलाज सीवान सदर अस्पताल में कराया गया. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही दोनों पक्षों में सौहार्द कायम रहे, इसके लिये गांव में पुलिस कैंप कर रही है. वहीं स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.