व्यवहार न्यायालय शुरू करने को अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगा किया प्रदर्शन

0
nyalay

परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय जल्द, शुरू नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन चलाए जाने को लेकर बुधवार को अनुमंडल कोर्ट के सभी अधिवक्ताओं ने अनुमंडल कार्यालय के मुख्य गेट पर काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया। संघ के सचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि हम अधिवक्ताओं के साथ आखिर क्यों सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। व्यवहार न्यायालय शुरू करने के लिए उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से लेकर जिला जज,डीएम से मिलकर मांग कर चुके हैं। सबने व्यवहार न्यायालय शुरू करने का आश्वासन दिया, लेकिन आज तक शुरू नहीं हो सका।उन्होंने कहा कि 4 जनवरी को हम सभी अधिवक्ता व्यवहारिक काम बंद कर धरना पर बैठेंगे। अधिवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि अब हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। हम चरणबद्ध आंदोलन चलाएंगे। बाजार बंद, चक्का जाम, जेल भरो कार्यक्रम करेंगे। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष मुंशी सिंह, अधिवक्ता के के सिंह, पी पी रंजन द्बिवेदी,करूणाकांत सिंह, रवींद्र सिंह, अखिलेंद्र सिंह, रश्मि कुमारी, गजेंद्र सिंह, चितरंजन सिंह,ओमप्रकाश, राजकिशोर शर्मा, रविकांत उपाध्याय, मिथिलेश कुमार आदि ने संबोधित किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एसडीओ के खिलाफ नारेबाजी

व्यवहार न्यायालय शुरू करने को ले अधिवक्तागण अनुमंडल कार्यालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे। उसकी सूचना मिलते ही एसडीओ मंजीत कुमार ने तुरंत कार्यालय से निकलकर अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए। इस पर अधिवक्ताओं में रोष व्यक्त करते हुए एसडीओ के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। सचिव सहित अनेक अधिवक्ताओं ने कहा कि एसडीओ को ऐसा नहीं करना चाहिए। वे व्यवहार न्यायालय शुरू करने के लिए हमलोगों को सहयोग नहीं कर रहे हैं। आज जिस तरह हमलोगों के साथ किए वह निंदनीय है।