आखिर अब तक क्यों है शहर के कई मोहल्लों में जलजमाव, नगर परिषद नहीं कर रहा निकासी का उपाय

0
jal jamav

परवेज़ अख्तर/सिवान:- एक तरफ लोग जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर कई मोहल्लों में जलजमाव ने परेशानी दोगुनी कर दी है। नगर परिषद की सुस्ती के चलते गली-मोहल्लों से लेकर सड़कों पर जलजमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। शहर के मुख्य सड़क सहित विभिन्न मोहल्लों में जलजमाव व नाला का पानी सड़क पर जमा होने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। शहरी क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण अक्सर बारिश के कारण सड़क पर जलजमाव की स्थिति बन जाती है। शहर के अधिकतर सड़कों पर जलजमाव व नाले का गंदा बहता दिख जा रहा है। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 34, वार्ड संख्या 17, वार्ड संख्या 37 व 38 सहित कई मोहल्लों के सड़कों पर जलजमाव आम बात हो गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जहां अभी भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। संक्रामक बीमारियों का सताने लगा है डर : नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्ड व मोहल्लों में बरसात और नाले का पानी जमा होने से मच्छरों की तादात बढ़ गई है, जिसके कारण लोग दिन व रात को जाग कर बिता रहे हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी कोई सबक नहीं ले रहे। हालात यह है कि मच्छरों ने लोगों का सुख चैन छीन रखा है। और साथ ही स्थानीय लोगों को डेंगू व डायरिया जैसी संक्रामक बीमारियों का डर सताने लगा है। क्या कहते हैं जिम्मेदार : अधिकांश मुहल्लों में पंपसेट द्वारा पानी को निकाला गया है, साथ ही नालों की सफाई भी कराई गई है। मच्छरों से बचाव के लिए वार्ड की गलियों में दवा का भी छिड़काव कराया गया है। जल्द ही जलजमाव से लोगों को निजात मिल जाएगी। अमरेंद्र कुमार, नगर प्रबंधक, नगर परिषद सिवान