सिवान आकर सारण डीआईजी बोले की जनता का विश्वास जीतकर अपराध पर लगाए अंकुश

0
  • डीआइजी विकास कुमार ने डीजीपी आरएस भट्टी से मिले निर्देशों को बताया
  • एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा सहित एसडीपीओ,इंस्पेक्टरों एवं थानाध्यक्षों के साथ क्राइम कंट्रोल को लेकर की बैठक

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
सारण डीआईजी विकास कुमार ने शनिवार को समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा सहित एसडीपीओ, इंस्पेक्टरों एवं थानाध्यक्षों के साथ क्राइम कंट्रोल के लिए बैठक की।डीआइजी ने डीजीपी आरएस भट्टी से मिले निर्देशों को बताया। साथ ही इसपर काम करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेंगे। उनकी बातों को सुनने के बाद अवश्य ही कार्रवाई करेंगे। जनता का विश्वास जीतकर अपराध पर अंकुश लगाएं। जमीनी विवाद से संबंधित मामलों पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 08 26 at 8.51.22 PM

सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाए। लूट और चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने का आदेश देते हुए कहा कि अगर किसी भी क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं निरंतर होती हैं तो संबंधित थानेदारों पर कार्रवाई होगी।समाहरणालय पहुंचने पर सबसे पहले डीआईजी को पुलिस जवानों ने गार्ड आफ आनर दिया।मौके पर सदर एसडीपीओ फिरोज आलम,महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार,अंचल पुलिस निरीक्षक मुफस्सिल जयप्रकाश पंडित,नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।