सिवान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने अजय तिवारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: मंगलवार को हुए जिला क्रिकेट संघ सीवान के चुनाव में अजय कुमार तिवारी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं. जबकि उपाध्यक्ष पद पर सोहेल ए, सचिव पद पर नंदन कुमार सिंह, संयुक्त सचिव पद पर शैलेंद्र कुमार मिश्र व कोषाध्यक्ष पद पर फैयाज खान भी निर्विरोध चुन लिए गए. चुनाव बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ऑब्जर्वर प्रकाश कुमार सिंह की उपस्थिति में हुई. अध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर एक-एक नामांकन दाखिल किया गया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

WhatsApp Image 2022 08 23 at 8.13.14 PM

वहीं उपाध्यक्ष पद पर दो नामांकन दाखिल किया गया, जहां जांच उपरांत उपाध्यक्ष पद पर एक नामांकन अवैध पाया गया. वही त्रिसदस्यीय कमिटी बिहार क्रिकेट संघ पटना द्वारा सत्यापित पूर्ण सदस्यों की सूची में नाम न होने के कारण तथा नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद नामांकन पत्र वैध पाए गए. ऐसी परिस्थिति में प्रत्येक पद पर एक-एक उम्मीदवार दावेदार होने के कारण चुनाव की जरूरत नहीं हुई और उक्त सभी अपने अपने पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए.