सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में बढ़ाए गश्त : एसडीपीओ फिरोज आलम

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फिरोज आलम ने रविवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की। एसडीपीओ ने क्राइम मीटिंग में अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि क्राइम मीटिंग के दौरान अपराध नियंत्रण, अनुसंधान नियंत्रण, पुराने कांड को निष्पादन करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कहा कि चेहल्लुम व महावीरी अखाड़ा जुलूस को देखते हुए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ-साथ संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में पचरुखी थानाध्यक्ष रामबालक यादव, सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र सिंह, महादेवा ओपी प्रभारी कुंदन पांडेय, असांव थानाध्यक्ष विपिन कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित अन्य थानाध्यक्ष उपस्थित थे।