आयकर अधिकारी बनकर छापेमारी करने वाले सभी गिरफ्तार, लखीसराय में छापेमारी कर की थी लाखों की ठगी

0

पटना: लखीसराय में फर्जी आयकर अधिकारी (आईटी अफसर) बनकर लूट को अंजाम देने के चर्चित मामले को पुलिस ने सक्रियता से साल्व कर लिया है। लूटकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पटना और शेखपुरा से छह फर्जी आईटी अफसरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पांच लाख रुपये कैश बरामद किए गए हैं। पुलिस की मानें तो ये रुपये पीड़ित बालू करोबारी संजय सिंह के यहां हुई फर्जी छापेमारी कर लूटी गई राशि के ही हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

फर्जी रेड के जरिए लूट की पूरी कहानी का पटाक्षेप हो गया है। लूटकांड को शहर के कवैया थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक की गली में स्थित बालू करोबारी संजय सिंह के घर पर अंजाम दिया गया। उनके यहां तीन दिन पहले फर्जी छापेमारी की गई। पीड़ित के मुताबिक सात की संख्या में फर्जी आईटी अधिकारी आए। वहीं गोदरेज अलमारी में रखे कैश को साफ कर दिया।

मामले में सोमवार को दिन के करीब 11:30 बजे इस फेक रेड को अंजाम दिया गया। लगभग 45 मिनट तक रेड की गई।गृहस्वामी के आंखों के सामने से 25 लाख नकदी सहित जेवरात की चोरी की गई। ठेकेदार से कहा कि आप लखीसराय इनकम टैक्स ऑफिस आइए, वहीं पैसे की गिनती होगी। ऑफिस आने को कहा जहां उन्होंने पैसे की गिनती करने की बात कही। फर्जी रेड की यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।