सिवान में अपने तीन साल के नियत कार्यकाल से छह माह ज्यादा कार्यरत रहे अमित कुमार पांडे

0
  • सीवान के नए डीएम होंगे मुकुल गुप्ता
  • डीएम अमित पांडे का खगड़िया तबादला

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सीवान में फरवरी 2020 से जिलाधिकारी रहे अमित कुमार पांडे का तबादला खगड़िया डीएम के रूप में हो गया है. इससे पूर्व चर्चा यह थी कि श्री पांडे अपर सचिव बनकर पटना जाएंगे लेकिन फिर एक जिले की कमान मिल गई है. दूसरी ओर अब सीवान के नए डीएम मुकुल कुमार गुप्ता होंगे जो शिवहर से सीवान आ रहे हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ज्ञात हो कि अपने तीन साल के नियत कार्यकाल से छह माह ज्यादा कार्यरत रहे अमित कुमार पांडे के कार्यकाल में आधारभूत क्षेत्र में तीन बड़े कार्य हुए हैं जिसमें सीवान इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण, मैरवा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू होना और रामजानकी पथ के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य शामिल हैं.

इसके अलावा श्री पांडे ने आते ही सबसे पहले अधूरे एनएच के बाइपास को शुरू कराया और दाहा नदी पर नए पुल के निर्माण कराने में अपनी भूमिका निभाई. हालांकि सिसवन ढाला पर फ्लाइओवर का निर्माण नहीं हो पाना एक कमी के रूप में गिनी जाएगी.