सिवान में अमृत युग इम्युनिटी मोडयूलेटर का किया गया लोकार्पण

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:
सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में अमृत युग यूनिटी मोडयूलेटर का लोकार्पण किया गया.जिसकी अध्यक्षता शिवधारी दुबे ने किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० प्रजापति त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि डॉ सरोज सिंह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सारण एवं लोकार्पणकर्ता सिविल सर्जन डॉ वीके शर्मा के हाथों हुआ.अमृत योग ड्राप के चर्चा कार्यक्रम में डॉक्टर सी.बी मिश्रा ने कहा कि हम अगर चाय के बदले इस अमृत युग में ड्राप चार बूंद नियमित रूप से दो समय लेते हैं तो हमारे शरीर के लिए बहुत ही सराहनीय होगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

इसी बीच डॉ सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने कहा कि बहुत ही परीक्षोपरांत एक अद्भुत योग तैयार किया गया है. हल्दी तुलसी तथा अश्वगंधा का एक्सट्रैक्ट है.जिसके कारण इसका नाम अमृत युग रखा गया है.अमृत योग यूनिटी माड्यूलेटर के लोकार्पण में जिले के डॉ.राम इकबाल गुप्ता, डॉ.रामेश्वर सिंह, डॉ.राकेश भूषण मिश्रा, डॉ.आशुतोष रंजन, डॉ.रियाजुद्दीन, डॉ.जमाल , डॉ.इस्रायल सहित वैध भी मौजूद थे.