आंदर: हरिजन एक्ट मामलें में फरार पूर्व मुखिया गिरफ्तार, जेल

0

परवेज अख्तर/सिवान: आंदर थानाध्यक्ष कुमार वैभव व पीटीसी योगेंद्र पासवान ने गुप्त सूचना पर हुसैनगंज थाना के हुसैनगंज चट्टी के समीप से बुधवार की शाम हरिजन एक्ट मामले में फरार चल रहे पूर्व मुखिया को गिरफ्तार कर लिया तथा पूछताछ करने के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया। पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी के बाद थाना के बाहर समर्थकों की भीड़ उमड़ी रही। गिरफ्तार गड़ार पंचायत के बेलवासा निवासी मनोज सिंह है। ज्ञात हो कि आंदर थाना के गड़ार निवासी सह गड़ार पंचायत के वार्ड संख्या छह के पूर्व वार्ड सदस्य शिवनाथ राम ने 17 अप्रैल को आंदर थाना में आवेदन देकर गड़ा पंचायत सह बेलवासा निवासी पूर्व मुखिया मनोज सिंह एवं हुसैनगंज थाना के फाजिलपुर निवासी मो. बदरुद्दीन के खिलाफ प्राथमिकी कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि मैं गड़ार पंचायत के वार्ड संख्या छह का पूर्व में वार्ड सदस्य था एवं खाता संचालन मेरे एवं सचिव भीम नारायण पासवान के संयुक्त हस्ताक्षर से होता था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गड़ार पंचायत के वार्ड छह में नल जल योजना का कार्य करने के लिए मैं एवं पंचायत सचिव भीम नारायण द्वारा ठेकेदार मो. बशुरुद्दीन एवं पूर्व मुखिया मनोज सिंह को नल जल का काम करने के लिए एसबीआई बैंक गड़ार शाखा से दो-दो लाख कुल चार लाख रुपये का चेक 12 फरवरी 2021 को दिया गया। उसके बाद भी नल जल का कार्य शुरू नहीं कराया गया। उक्त दोनों अभियुक्त द्वारा बोला गया कि और पैसा दो गे तो काम चालू होगा। तब मेरे एवं सचिव द्वारा दो लाख का चेक दिया गया। इसके बाद जब-जब इन दोनों व्यक्ति द्वारा काम कराने के लिए पैसे की मांग की गई तब तब मेरे द्वारा एक-एक लाख का चेक कुल 16 लाख रुपये का चेक दे दिया गया।

फिर भी नल जल का कार्य पूर्ण नहीं किया गया। जब मैं एक अप्रैल 2023 को पूर्व मुखिया एवं ठेकेदार के पास बेलवासा गांव गया तो इन दोनों लोगों द्वारा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज किया गया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मुझे भगा दिए। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि गिरफ्तार पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह को सिवान जेल भेज दिया गया है, फिलहाल फरार एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।