आंदर: पशुपालकों को लंपी वायरस से बचाव के लिए किया जागरूक

0
Siwan Online News

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
लंपी वायरस से बचाव को लेकर मंगलवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी डा.अहसानुल होदा के निर्देश पर आंदर प्रखंड के मदेशिलापुर पुरब टोला में पशुपालकों को जागरूक किया गया। इस रोग के लक्षण और बचाव से संबंधित जानकारी पंपलेट का वितरण किया गया। निदान शिविर का आयोजन प्रखंड के भ्रमणशील पशुचिकित्सा पदाधिकारी डा. शिवसागर चौरसिया द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस रोग की रोकथाम और फैलाव को नियंत्रित करने हेतु पूरी तरह से मुस्तैद है। जिले में संचालित पशु चिकित्सालयों में पर्याप्त स्टाफ है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

पशुपालकों को इस रोग के लक्षण और बचाव हेतु पंपलेट और अन्य गतिविधियों द्वारा जागरूक किया जा रहा है। पशुपालक पशु आवास या उसके आस पास साफ सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें इससे मच्छर, मक्खी आदि रोग के वाहकों पर नियंत्रण हो सकेगा। रोगी पशु को संतुलित आहार खिलाएं ताकि पशु में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो सके। मौके पर डीईओ पंकज कुमार, टीकाकर्मी मनुकुमार, विष्णु कुमार, धनेष कुमार, जिविका के क्षेत्रीय समंवयक दीलिप कुमार, प्रवीण कुमार, जीवीका दीदीयां व पशुपालक उपस्थित थे।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here