आंदर: कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में 31 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद केसरी ने बुधवार को पत्र जारी कर कार्य में लापरवाही बरतने वाले प्रखंडाधीन 31 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण की मांग की है। विभागीय निर्देश के बावजूद इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा कंपोजिट विद्यालय अनुदान मद की राशि को व्यय नहीं करने तथा कार्य के प्रति लापरवाही एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए बहुत ही कम राशि की निकासी की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसको लेकर कार्रवाई करते हुए बेसिक स्कूल जयजोर, मध्य विद्यालय पचोखर, मध्य विद्यालय सलाहपुर, नया प्राथमिक विद्यालय बारी टोला, नया प्राथमिक विद्यालय भूसी टोला, नया प्राथमिक विद्यालय दुदही टोला, प्राथमिक विद्यालय घटैला, नया प्राथमिक विद्यालय भवराजपुर, नया प्राथमिक विद्यालय मदेशिलापुर, नया प्राथमिक विद्यालय नहुनी, नया प्राथमिक विद्यालय सांचीपुर, प्राथमिक विद्यालय अमनौरा, प्राथमिक विद्यालय अर्कपुर, प्राथमिक विद्यालय धर्मखोर, प्राथमिक विद्यालय दोआय, प्राथमिक विद्यालय महम्मदपुर, प्राथमिक विद्यालय मकतब चंदौली, प्राथमिक विद्यालय पतेजी बहादुर उर्दू, प्राथमिक विद्यालय सोनकरा, प्राथमिक विद्यालय शिउरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या चित्तौर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमालपुर,उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटवार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पडे़जी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तियाुय, उच्च विद्यालय गहिलापुर, उच्च विद्यालय आंदर, रामअवतार उच्च विद्यालय भवराजपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेढ़ाय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

बीईओ ने बताया कि गत नौ दिसबंर को जिला कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित वीसी में अधोहस्ताक्षरी को सख्त निर्देश दिया गया था कि कंपोजिट विद्यालय अनुदान मद की राशि का व्यय शुरू नहीं करने वाले विद्यालय प्रधानाध्यापक को चिह्नित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।