परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के पतार पंचायत के रकौली गांव स्थित मुक्तिधाम के समीप मंगलवार को मुखिया संध्या देवी की देखरेख में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इ दौरान मुक्तिधाम तथा आसपास स्थल की साफ-सफाई की गई। मुखिया ने बताया कि मेन रोड से लेकर श्मशान घाट होते हुए मुक्ति धाम तक सफाई अभियान चलाया गया।
विज्ञापन
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया द्वारा मुक्तिधाम एवं श्मशान घाट का निर्माण कर देने से शव को जलाने आने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है। इस घाट पर अर्कपुर, असांव, आंदर, भवराजपुर, जमालपुर, तियांय समेत आदि गांव के लोग शव जलाने के लिए आते हैं। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह, स्वच्छताग्राही संतोष यादव, विनोद राम, रणधीर सिंह, सुगंबर माली, शनि सिंह, लड्डू सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।