आंदर: ट्रैक्टर पलटने चालक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

0
  • ईंट लाने के लिए जा रहे थे दोनों युवक
  • मामला आंदर थाना के तियांय बाजार के समीप की

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र की तियांय बाजार के समीप अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान पड़री लक्ष्मी राम गांव निवासी ओसिहार यदाव के पुत्र अमित कुमार यादव (22) के रूप में की गई. वहीं घायल हिमांशु कुमार हैं.घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अमित गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाता था. सोमवार की सुबह अंबिका चौधरी की चिमनी से अमित और हिमांशु ईंट लाने के लिए जा रहे थे. अभी वे लोग तियांय बाजार के समीप पहुंचे हीं थे कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में दोनों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित कर दिया. जबकि हिमांशु का इलाज चल रहा है.इधर जैसे ही इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को लगी, सदर अस्पताल में पहुंच दहाड़ मारकर रोने गले. सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव का पंचनामा किया गया और घायल के परिजनों का फर्द बयान लिया गया. जिसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. इधर सोमवार की संध्या अमित का शव उसके पैतृक गांव पड़री पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तीन भाइयों में सबसे छोटा था मृतक

बताते चलें कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था जो परिवार के पालन पोषण के लिए ट्रैक्टर चलाने का काम करता था. परिजनों ने बताया कि इसके बड़े भाई का भी कुछ दिन पहले रोड एक्सीडेंट में ही मौत हो गई थी. आज यह भी चल पड़ा. अब घर का चिराग जलाने के लिए इसका एक ही भाई बचा है.

घटना की पुलिस कर रही जांच

घटना के बाद स्थानीय पुलिस को घायल ही होने का सूचना थी. लेकिन पुलिस को जैसे ही अमित की मौत की सूचना लगी, पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई. पुलिस का कहना है कि आखिर घटना कैसे हुई है इसकी जांच की जा रही है.