आंदर: ट्रैक्टर पलटने चालक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

  • ईंट लाने के लिए जा रहे थे दोनों युवक
  • मामला आंदर थाना के तियांय बाजार के समीप की

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र की तियांय बाजार के समीप अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान पड़री लक्ष्मी राम गांव निवासी ओसिहार यदाव के पुत्र अमित कुमार यादव (22) के रूप में की गई. वहीं घायल हिमांशु कुमार हैं.घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अमित गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाता था. सोमवार की सुबह अंबिका चौधरी की चिमनी से अमित और हिमांशु ईंट लाने के लिए जा रहे थे. अभी वे लोग तियांय बाजार के समीप पहुंचे हीं थे कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में दोनों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित कर दिया. जबकि हिमांशु का इलाज चल रहा है.इधर जैसे ही इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को लगी, सदर अस्पताल में पहुंच दहाड़ मारकर रोने गले. सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव का पंचनामा किया गया और घायल के परिजनों का फर्द बयान लिया गया. जिसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. इधर सोमवार की संध्या अमित का शव उसके पैतृक गांव पड़री पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया.

तीन भाइयों में सबसे छोटा था मृतक

बताते चलें कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था जो परिवार के पालन पोषण के लिए ट्रैक्टर चलाने का काम करता था. परिजनों ने बताया कि इसके बड़े भाई का भी कुछ दिन पहले रोड एक्सीडेंट में ही मौत हो गई थी. आज यह भी चल पड़ा. अब घर का चिराग जलाने के लिए इसका एक ही भाई बचा है.

घटना की पुलिस कर रही जांच

घटना के बाद स्थानीय पुलिस को घायल ही होने का सूचना थी. लेकिन पुलिस को जैसे ही अमित की मौत की सूचना लगी, पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई. पुलिस का कहना है कि आखिर घटना कैसे हुई है इसकी जांच की जा रही है.

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024