आंदर: नहर में पुलिया निर्माण होने से किसानों में खुशी

0
kishan

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: आंदर प्रखंड के गहिलापुर गांव के समीप नहर के दोनों तरफ रविवार को विभाग द्वारा जगह- जगह छोटी पुलिया का निर्माण कार्य कराए जाने से लोगों में खुशी देखी की जा रही है। इस पुलिया के निर्माण होने से लोगों को फसलों की सिंचाई करने में काफी सुविधा होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

ज्ञात हो कि यह नहर मैरवा से निकलकर मझवलिया, कन्हौली, छितनपुर, मनिया, शिवपुर, अर्कपुर, महम्मदपुर, सहसरांव, गहिलापुर, दुदही टोला, असांव होते हुए बिजुलिया तक जाती है। इस नहर के दोनों तरफ जगह-जगह ईंट रख तथा ढलाई कर सिंचाई के लिए उपयुक्त बनाया जा रहा है। इस कार्य में दर्जनों मजदूर लगे हुए हैं। इससे किसानों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। किसान काशी चौधरी, शंभू सिंह, भरत यादव, वीरेंद्र यादव, रविरंजन पांडेय आदि ने बताया कि पुलिया निर्माण हो जाने से फसल की सिंचाई करने में काफी सहूलियत मिलेगी।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here