आंदर: पंचायत स्तर पर बाल संरक्षण समिति का गठन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के पतार गोला कचहरी के समीप शनिवार को मुखिया संध्या देवी की अध्यक्षता में बाल श्रम को रोकने एवं बच्चों के समग्र विकास का वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया। इस मौके पर जिला प्रोग्राम मैनेजर अजय बर्नवाल ने बताया कि पंचायत की मुखिया संध्या देवी को अध्यक्ष, उप मुखिया रानी देवी को उपाध्यक्ष, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका निक्की कुमारी को संयोजक एवं सदस्य के रूप में विकास मित्र मुन्ना राम के अलावा सभी वार्ड सदस्य, सरपंच, सामाजिक कार्यकर्ता, जीविका एवं चौकीदार को भी चयन किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाल संरक्षण को लेकर समिति के सदस्यों के साथ हर माह बैठक की जाएगी तथा बाल श्रम को रोकने एवं बच्चों के समग्र विकास पर चर्चा की जाएगी। आज की बैठक में बाल श्रम को रोकने, बच्चों के पलायन, बाल विवाह को रोकने, घरेलू शोषण, यौन हिंसा, घर और विद्यालय में हिंसा, तस्करी, आनलाइन हिंसा, बाल मजदूरी, हिंसा, दुर्व्यवहार, शोषण आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक सूरज कुमार, शिक्षक धर्मवीर सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।