आंदर: जाम हटाने के दौरान पुलिस व युवक के साथ हुई नोकझोंक का वीडियो वायरल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड मुख्यालय में सोमवार की शाम थाने की पुलिस एवं युवक में हुए नोकझाेंक का वीडियो वायरल इंटरनेट मीडिया पर हो रहा है। पुलिस व एक युवक के साथ हुई नोकझोंक का एक वीडियो वायरल इंटरनेट मीडिया पर तेजी से हो रहा है। जानकारी के अनुसार वरीय अधिकारी की आने की सूचना पर आंदर थानाध्यक्ष कुमार वैभव एएसआइ वीरबहादुर सिंह समेत अन्य पुलिस बल के साथ आंदर बाजार पहुंचकर जाम को हटवाने में लग गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

इसी दौरान एक युवक अपनी बाइक सड़क किनारे खउ़ा किया था जिसे थानाध्यक्ष द्वारा बाइक हटाने की बात कही गई। इसके बाद पुलिस व युवक के साथ नोकझोंक हो गया। इस दौरान पुलिस उस युवक को पकड़कर थाना ले गई। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीण तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।