आंदर: कर्मियों ने की कचरा उठाव शुल्क की वसूली

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: आंदर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रखंड के जयजोर पंचायत को चयनित किया गया है। इसमें कचरा उठाव का कार्य स्वच्छता कर्मियों द्वारा जोर शोर से किया जा रहा है। इसी क्रम बुधवार स्वच्छता पर्यवेक्षक अजितेश प्रकाश सिन्हा व मुखिया राजू साह द्वारा डोर टू डोर घर-घर जाकर कचरा उठाव का शुल्क लिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्वच्छता पर्यवेक्षक ने बताया कि कचरा उठाव के दौरान प्रत्येक घर से प्रतिदिन एक रुपया व प्रतिमाह 30 रुपये या सालाना 365 रुपये प्रत्येक घर से वसूली की जाएगी। शुल्क के बदले प्रमाण के लिए रसीद दिया जाएगा। साथ ही उस राशि को प्रखंड कोषांग में जमा किया जाएगा। उस राशि को पंचायत में ई-रिक्शा डस्टबिन समेत आदि कार्य में खर्च किए जाएंगे। ग्रामीण अपनी सुविधानुसार शुक्ल को दे सकते हैं। फिलहाल पहले दिन 30 घरों से नौ सौ रुपये की वसूली की गई।