आंदर: विकास कार्यों में पिछड़े प्रखंड को आगे लाने के लिए शुरू किया गया कार्य

0

परवेज अख्तर/सिवान: आंदर जिले के आकांक्षी प्रखंड में शामिल है। यहां जनहित से जुड़ी कई योजनाओं की निरंतर निगरानी नहीं करने के कारण लक्ष्य से पिछड़ने के बाद सरकार ने विशेष ध्यान देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्वास्थ्य व पोषण, शिक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, कृषि व जल संसाधन, वित्तीय समावेशन व कौशल विकास जैसे इंडीकेटर पर विशेष ध्यान देने का जिला से निर्देश दिया गया है। आकांक्षी प्रखंड चयनित होने के बाद विकास कार्यों में तीन से चार प्रतिशत का बदलाव भी हुआ है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आंदर प्रखंड में 2016 से लेकर 2021-2022 के लिए 1 हजार 786 आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, इसमें 1764 आवास पूर्ण हो चुका है। इसका प्रतिशत 98.77 है। वहीं कृषि विभाग का कुल स्वीकृति के विरुद्ध गठित एफपीओ का 50 प्रतिशत काम हुआ है, भूमि विवरण के साथ पीएम किसान के तहत लाभार्थियों का 87.73 प्रतिशत एवं भूमि विवरण के साथ लाभार्थियों की कुल संख्या के एवज में एईपीबी वरीयता के आधार पर कार्य हुआ है। मृदा नमूना संग्रहण लक्ष्य के विरुद्ध बनाए गए मृदा स्वास्थ्य कार्डों का 20.02 प्रतिशत कार्य हुआ है। इस संबंध में बीडीओ कुणाल कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण से आने के बाद कार्य में प्रगति लाई जाएगी।