सीवान में विभिन्न छह सूत्री के समर्थन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

0

परवेज अख्तर/सीवान: बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर राज्यव्यापी धरना के तहत जिला शाखा की कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को छह सूत्री मांगों के समर्थन में धरना का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिला देवी पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शहर के गांधी मैदान से मार्च निकाला। मार्च अस्पताल मोड़, दरबार रोड, थाना रोड, जेपी चौक होते हुए समाहरणालय गेट पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार तत्काल मांगों को नहीं मानती है तो 15 से 30 मार्च तक बिहार विधान सभा के समक्ष घेरा डालो-डेरा डालो अभियान चलाया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रमुख मांगों में सेविका-सहायिकाओं को सरकारी दर्जा देने, ग्रेच्यूइटी एवं अन्य सुविधाएं देने, गुजरात राज्य व अन्य राज्यों की तर्ज पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने, 45वें श्रम सम्मेलन में पारित प्रस्ताव को लागू करने, सेवाकाल में मृत सेविकाओं व सहायिकाओं के आश्रितों को बहाल करने, बाजार दर के अनुसार पोषाहार की राशि का भुगतान करने, तत्काल सेविकाओं को 21 हजार व सहायिकाओं को 12 हजार मानदेय का भुगतान करना आदि शामिल हैं। मौके पर इंदू देवी, राजन्ती देवी, रेणू यादव, सरस्वती देवी, उमरावती देवी, अमीता शर्मा, रीता देवी, माया देवी, सितारा खातून, मीना राय, नसीमा खातून, रीना देवी, मानती देवी, शाहीदा खातून, रिंकु मिश्रा, फूलकुमारी देवी, संचिता देवी, सरोज देवी, आशा देवी सहित अन्य आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका उपस्थित थीं।