शहर में एटीएम सेवा बदहाल, लोगों को हो रही परेशानी

0
atm

परवेज अख्तर/सिवान : जिले में बैंकों द्वारा जगह-जगह एटीएम की सुविधा दी गई है, ताकि बैंकों में कार्यो के बढ़ते बोझ कम हो और ग्राहकों के जरूरतों को अधिक से अधिक पूरा किया जा सके। लेकिन बैंकों के दावे-प्रति दावे के बावजूद एटीएम को ले ग्राहक परेशान हो रहे हैं। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर विभिन्न बैंकों द्वारा लगभग 15 एटीएम लगाए गए है, लेकिन एक दो एटीएम को छोड़कर बाकी सारे एटीम बंद हीं रहते है। एटीएम सेवा की बदहाली लोगों को परेशान कर रही है। सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों से लोग एटीएम से पैसा निकासी के लिए तो महाराजगंज पहुंचते हैं लेकिन यहां पहुंचने पर उन्हें संयोग से ही पैसा मिल पाता है। अधिकांश एटीएम बंद ही मिलते हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि इसको लेकर कई बार बैंक प्रबंधक से शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali