बड़हरिया: बैठक में पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने से बीडीसी सदस्यों ने किया हंगामा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून, बीपीआरओ सूरज कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीडीपीओ, एमओ, विद्युत विभाग एवं बैंकोंं के पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण बीडीसी सदस्यों में नाराजगी देखी गई। बीडीसी सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और बैठक का बहिष्कार कर दिया। नाराज बीडीसी सदस्यों का कहना था कि जब बैठक में विभिन्न विभाग के पदाधिकारी ही उपस्थित नहीं हैं तो इस विभाग से संंबंधित समस्या को किसके सामने रखा जाएगा और समस्याओं का निदान कैसे होगा। इससे नाराज बीडीसी सदस्यों ने बैठक को स्थगित करने करने का निर्णय लिया।और हंगामा के साथ बैठक को स्थगित कर दिया गया। बीडीसी सदस्य फहीम उर्फ पप्पू ने बताया कि जब कई अन्य पदाधिकारी के अधिकारी मौजूद ही नहीं है तो किस बात की बैठक। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में भारी कटौती की जा रही है, इससे काफी संख्या में ग्रामीण विद्युत विभाग की कुव्यवस्था से परेशान हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विद्युत आपूर्ति में अनियमितता के कारण काफी उपभोक्ता परेशान हैं। इस संबंध में उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत विभाग कार्यालय में आवेदन देकर समस्या के निदान की गुहार लगाई गई, लेकिन इस पर विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुआ। इन सभी बातों पर बैठक में चर्चा कर समस्या का निदान करना था। बैठक में जेई नदारद रहे। यह समस्या किससे सुनाया जाएगा। इस संबंध में बीपीआरओ सूरज कुमार ने कहा कि पिछले बैठक में ही विद्युत विभाग व आंगनबाड़ी केंद्र में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी जिसे लिखित रूप से जिला को भेज दिया गया है। संबंधित पदाधिकारी को सूचित कर दी गई है। उधर से बहुत जल्दी मामले को निपटा लिया जाएगा। इस मौके पर राजस्व अधिकारी राकेश आनंद, बीडीसी जयराम राम, उपप्रमुख रामकली देवी, सेंट्रल बैंक के प्रबंधक अमिताभ कुमार, मधुप कुमार, एसबीआई कर्मी मुन्ना कुमार, स्वास्थ्य अकाउंटेंट सुभाष चंद्र महतो, बीडीसी अर्जुन यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।