बड़हरिया: बारिश से प्रखंड कार्यालय परिसर झील में तब्दील

0
siwan me hui barish

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड में सोमवार की शाम हुई तेज बारिश से प्रखंड कार्यालय परिसर झील में तब्दील हो गया है। सड़क पर एक से डेढ़ फीट पानी जमने से कर्मी तथा आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जल निकासी नहीं होने से पानी कार्यालय परिसर में जमा है। ज्ञात हो कि पानी लगने का मुख्य वजह पुल में कचरा जमा होना है। पुल में कचरा एकत्रित होने से पानी का निकास बंद हो गया है। स्थानीय लाेगों का कहना है कि यदि कचरे की सफाई करा दी जाए तो परिसर से पानी निकल सकता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि सोमवार की शाम हुई तेज बारिश से परिसर में पानी जम गया है। अब पानी और धीरे-धीरे निकल रहा है। जहां पुल जाम होने की बात है वहां पर जेसीबी मंगा कर इसे साफ करा दिया जाएगा। ज्ञात हो कि यह खेल का मैदान है। यह मैदान हमेशा खिलाड़ियों से भरा रहता है। यहां पानी जमा होने से खेल प्रेमियों में मायूसी छाई हुई है। उनका कहना है कि यदि पानी निकलता भी है तो एक महीने तक यह मैदान खेलने लायक नहीं रहेगा।