बड़हरिया: गांव में एक साथ दो युवकों की मौत से माहौल हुआ गमगीन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी-थावे पथ के नूराहाता गांव स्थित बांग्ला फील्ड के समीप बुधवार की रात कार दुर्घटना में लकड़ी दरगाह के दो युवकों की मौत तथा एक युवक के घायल होने की घटना के बाद गांव में माहौल गमगीन हो गया है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक राजू पासी एवं पप्पू उर्फ टप्पू साह का शव गांव पहुंचते ही स्वजन शव से निपट दहाड़ मार कर रोने लगे। स्वजनों के रोने से वहां उपस्थित लोगों की आंखें भर जा रहीं थी। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। बताया जाता है कि पप्पू उर्फ उर्फ टप्पू साह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। वह शादी के बाद घर पर रहकर दवा दुकान चलाता था। पप्पू को एक पुत्र आयांश कुमार है जो करीब एक वर्ष का है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 07 13 at 8.17.56 PM 1

उसकी मौत के बाद पत्नी नीतू देवी, मां ज्ञांती देवी समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं राजू पासी चार भाइयों में तीसरा था और अभी अविवाहित था। वह पहले विदेश में रहकर काम करता था। दो वर्ष पूर्व घर आया और घर पर ही रहकर मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाता था। उसकी मौत के बाद मां गायत्री देवी समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। राजू पासी एवं पप्पू का घर आसपास में ही है। इस मौके पर मुखिया संजय साह, श्रीराम साह, राम बालक साह, सरपंच संतोष चौहान, डा. संजय कुमार, उमेश प्रसाद, बाबुद्दीन खान सहित अन्य लोग मृतक के स्वजनों को ढाढ़स बंधाते हुए प्रशासन मुआवजे की मांग की। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पीड़ित स्वजन द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।