बड़हरिया: दरवाजे पर आने वाले हर व्यक्ति का करनी चाहिए सम्मान : व्यास मृत्युंजय मिश्रा

0
barharia thana

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर झूलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं में भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया। इस मौके पर व्यास मृत्युंजय मिश्रा ने भगवान कृष्ण के लीलाओं का वर्णन किया। इस मौके पर उन्होंने राजा मोरध्वज की कथा सुना वहां उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने मोरध्वज की कथा सुना लोगों को संदेश दिया कि दरवाजे पर आने वाले हर व्यक्ति का स्वागत व सम्मान करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दरवाजे पर भगवान किसी भी रूप में आ सकते हैं। इसलिए दरवाजे पर आने वाले हर व्यक्ति का आदर व सम्मान करनी चाहिए। किसी व्यक्ति के अनादर करने से भगवान को भी दोष लगता है। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम मंदिर में एक सितंबर से चल रहा है।